Homeभीलवाड़ारायला धर्मतालाब अपडेट- जेसीबी संसाधनों की कमी के चलते नही मिल पा...

रायला धर्मतालाब अपडेट- जेसीबी संसाधनों की कमी के चलते नही मिल पा रही कार्य को गति

 लकी शर्मा

रायला/स्मार्ट हलचल/रायला धर्मतालाब में हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य कुछ दिनों से धीमी गति पर चल रहा था।बनेड़ा तहसीलदार गोपाल जीनगर ने एक आदेश जारी किया जिसमें 4 सदस्यों की टीम का गठन किया गठित टीम का प्रभारी बनेड़ा नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिड़ला को बनाया है। बिड़ला से तालाब में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए 15 फरवरी तक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर निवासरत मकानो के व्यक्तियों को दिनांक 14.02.2024 तक उनके द्वारा पक्के निर्माण को हटाने हेतु इस कार्यालय द्वारा सूचना पत्र के अलावा शेष अतिक्रमण को हटाया जाने की बात कही

पर मुख्य खास बात ये है कि सोमवार को सिर्फ 1 जेसीबी होने के कारण से कार्य को गति नही मिल सकी, प्रभारी सत्यनारायण बिड़ला ने जानकारी देते हुए कहा की विकास अधिकारी से अतिक्रमण हटाने के लिए 5 जेसीबी ओर आवश्यकतानुसार संशाधन/ लेबर साथ ही संबधित ग्राम विकास अधिकारी ग्रांम पंचायत रायला के साथ रायला पुलिस से जाब्ते को उपलब्ध करवाने की बात कही जिससे की शांति व्यवस्था बनी रहे।

प्रभारी सत्यनारायण बिड़ला ने जानकारी देते हुए कहा कि संसाधनों की कमी के चलते कार्य को गति नही मिल पा रही है। जहां विकास अधिकारी से 5 जेसीबी की आवश्यकता बताई है वहा मोके पर 1 जेसीबी होने के कारण कार्य को पुर्ण गति नही मिल पा रही है।

आप को बता दे की NGT कोर्ट के बताई गई तारीख के अनुसार कार्य को समय पर पूरा नही किया गया तो NGT कोर्ट ने शाहपुरा जिला कलेक्टर को भी अतिक्रमण नही हटाने के मामले में नोटिस दिया वही 20 फरवरी तक अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए।

आप को जानकारी से अवगत करवाते हुए बता दे कि 24 जुलाई 2023 को NGT कोट भोपाल ने रायला सरपंच गीता देवी जाट व सरपंच पति जगदीश प्रसाद जाट को दोषी मानते हुए करोड़ो रु का जुर्माना भी लगाया है जिसकी राशि 2 माह में वसूल कर तालाब में किये गए अतिक्रमण को हटाकर पूर्व स्थिति में लाने का आदेश भी दिया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES