Homeभीलवाड़ारायला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में 30 माह से फरार चल...

रायला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में 30 माह से फरार चल रहे 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

स्मार्ट हलचल/रायला पुलिस ने 30 पूर्व से मादक पदार्थ तस्करों में 2 जनो को गिरफ्तार किया । जो 15 जून 2022 को अज्ञात मुलजिमान द्वारा पुलिस थाना रायला की एनएच 48 पर नाकाबन्दी देखकर बोलेरो पीकअप को लावारिस हालत में नाकाबन्दी स्थल से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड कर फरार हो गये। उक्त बोलेरो पीकअप में 428.00 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद किया गया था। जिसके सम्बन्ध मे प्रकरण संख्या 177/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना रायला पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दोराने अनुसंधान उक्त प्रकरण में पूर्व में दो मुलजिमान को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है तथा घटना मे एस्कार्ट मे प्रयुक्त अल्टो कार को पूर्व मे ही अनुसंधान के दौरान जप्त किया जा चुका है। गिरफतार दोनो मुलजिमान वर्तमान मे न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहे है।
धर्मेन्द्र सिंह यादव पुलिस अधीक्षक जिला शाहपुरा व चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व रमेश चन्द तिवाडी वृताधिकारी शाहपुरा के निर्देशन व बछराज चौधरी थानाधिकारी रायला के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम गठित कर प्रकरण में फरार चल रहे दो जनो को गिरफ्तार किया गया।
ये करीब 30 माह से फरार चल रहे थे जो शिशुपाल पुत्र बाबूलाल शर्मा उम्र 24 साल निवासी पलासिया पुलिस थाना सिंगोली जिला नीमच एमपी तथा दूसरा सत्तु उर्फ देवबक्ष पुत्र देवीलाल बैरवा उम्र 28 साल निवासी रघुनाथपुरा थाना साडास जिला चितोडगढ को पुलिस टीम द्वारा गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है।

टीम बछराज चौधरी उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना रायला , मुकेश कुमार हैड कानि , राजेश कानि (विशेष योगदान) , नारायण लाल कानि , विक्रम कानि पुलिस थाना रायला जिला शाहपुरा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES