Homeभीलवाड़ाअल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक 60 साल के बुजुर्ग...

अल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक 60 साल के बुजुर्ग व एक बालक की हुई मौत

अल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक 60 साल के बुजुर्ग व एक बालक की हुई मौत

स्मार्ट हलचल,रायला, भीलवाड़ा|अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 रायला संगम फैक्ट्री के नजदीक एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक साल के बालक व 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग की पत्नी सहित जांच जने घायल हो गये, 108 एंबुलेंस में जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायला से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। दुर्घटना अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गंभीर घायलों को एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि अल्टो कार चित्तौडग़ढ़ जिले से अजमेर जिले के मसूदा थाना अंतर्गत किराप जा रही थी। हाइवे पर संगम फैक्ट्री से पहले भारत पेट्रोलियम पंप के सामने यह अल्टो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार किराप निवासी महेंद्र सिंह 60 पुत्र भवानीसिंह राजपूत, चित्तौडग़ढ़ जिले के भदेसर थाने के हाथरी गांव निवासी एक साल का बालक कृष्णपाल पुत्र गोविंद सिंह की मौत हो गई। वहीं मृतक महेंद्र सिंह की पत्नी दयाल कंवर, हाथरी निवासी राजकंवर पत्नी गोविंद सिंह, पारसोली निवासी भगवान सिंह का 5 साल का बेटा कुंज 5 और बेटी तन्नू घायल हो गये। इन पांच को रायला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को अस्पताल एम जी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार पल्टी हुई मिली। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को हाइवे से हटवाकर मार्ग को सुचारु करवा दिया। वहीं हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -