रायला (लकी शर्मा)। रायला गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को सड़कों पर फूट पड़ा। बीते दिनों गांव की आस्था का केंद्र चौथ माता मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया, जिससे श्रद्धालुओं में रोष और दुख व्याप्त है।
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, बाजार रहा बंद
पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में ग्रामीणों ने “पुलिस प्रशासन हाय-हाय” के नारे लगाए और रायला चौराहे पर टायर जलाकर विरोध जताया। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा बाजार स्वेच्छा से बंद रखा गया।
धरना प्रदर्शन, यातायात बाधित युवा नेता की तबीयत बिगड़ी
विश्व हिंदू परिषद और समस्त ग्रामवासी संगठन के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीण बालाजी चौराहे पर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। गर्मी और उमस के कारण धरने पर बैठे युवा नेता अशोक कचोलिया की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तुरन्त ही धरनास्थल पर उपचार दिया गया।
प्रशासन पर समाजसेवी का हमला
युवा समाजसेवी अभिषेक सोमाणी ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “सरकार ने यह पद जनता की सेवा के लिए दिया है, लेकिन नायब तहसीलदार खुद को राजा समझ बैठे हैं। उनके घमंड भरे रवैये के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।”
सोशल मीडिया पर ख़बर प्रसारित के बाद हरकत में आया प्रशासन
धरना शुरू होने के एक घंटे बाद तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नायब तहसीलदार स्वयं मौके पर आएं और ज्ञापन लिया । घटना की खबर स्मार्ट हलचल पर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर ज्ञापन लिया।
ग्रामीणों ने दी 48 घंटे की चेतावनी
ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि 48 घंटों में चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई और ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा।