Homeभीलवाड़ारायला के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

रायला के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

रायला(लकी शर्मा) रायला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को गरिमामय कार्यक्रम में नि:शुल्क टेबलेट एवं कैलेंडर वितरित किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक ने की वही प्रधानाचार्य मनीषा यादव उपप्राचार्य प्रेम शंकर जोशी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम प्रभारी आशीष अजमेरा के अनुसार राज्य सरकार की टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 8, 10व 12 की बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाकर राज्य स्तरीय मेरिट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला से चयनित हुए2022 के 15 विद्यार्थियों एवं 2023 के 11 विद्यार्थियों कुल 26 विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में नि:शुल्क टेबलेट वितरित किए गए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए जारी गतिविधि कैलेंडर भी बालकों को वितरित किए। कार्यक्रम का सफल संचालन उपप्राचार्य सुरेश कुमार कुमावत ने किया। कार्यक्रम को आकर्षक एवं गरिमामय बनाने में उप प्राचार्य कमल कुमार जोशी, भंवर लाल तेली व्याख्याता बरजी जाट, सुचिता गुप्ता ,रामचंद्र जाट अंजली चौधरी वरिष्ठ अध्यापक सुमित्रा लड्ढा, अनीता लक्षकार, नीलम कुल्हरी ,शशि कला ओझा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर गोविंद धोबी सुमन धनोपिया,आशा फागणा सहित स्टाॅफ के सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES