रायला ( लकी शर्मा) सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया इस परिणाम में शाहपुरा जिले के रायला की होनहार छात्रा दसवी कक्षा में पड़ने वाली प्रियांशी कोगटा ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ ही परिवार का भी नाम रोशन किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद परिवार के सदस्यों ने छात्रा को माला व मिठाई खिलाकर मुह मीठा करवाया प्रियांशी से बातचीत करने पर बताया की 5 से 6 घंटे रोज़ाना अध्ययन करने के साथ ही पढाई का क्षेय दादा दादी माता पिता व गुरुजनों को दिया गया। प्रियांशी ने अपना लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की बात कही है।।