रायला(लकी शर्मा) रायला की रेल्वे फाटक एक सप्ताह के लिए 53 A पर मरम्मत (डीपस्क्रीनिंग) का कार्य होने के कारण दिनांक 30 सितम्बर 2024 से 06 अक्टूबर 2024 तक समपार फाटक संख्या 53 सी एक सप्ताह तक सुबह 04:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पूर्णतया दोपहर 12:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक आंशिक बंद रहेगा। अजमेर-चित्तौड़गढ़ खंड के रायलारोड स्टेशन यार्ड में स्थित समपार जिसके चलते रायला गाँव मे आने जाने वाले वाहन रायलारोड – लांबिया के मध्य चौथ माता रीको एरिया होते हुए KM 99/5-6 पर बने फ्लाई ओवर से आ-जा सकेंगे।