लकी शर्मा
रायला । बुधवार को काल भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर रायला के स्टेशन खेडा व रायला क्षेत्र के सटीक गांव बागा का खेड़ा में बाबा भेरू नाथ का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे दिन भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा।
शाम को बाबा भेरू नाथ की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया और भव्य आतिशबाजी के साथ मावे का केक काटा गया। गांव के युवाओं ने आतिशबाजी से आसमान रोशन कर दिया, वहीं महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में भक्ति गीतों पर झूमती नजर आईं।
ग्रामवासियों ने मिलकर ब्रह्मभोज का आयोजन भी रखा, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धा भाव से भोजन प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में छोटे-बड़े सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे गांव में भक्ति व उल्लास का माहौल छा गया।
भक्तों ने बाबा भेरू नाथ के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजा दिया, वहीं आयोजकों ने इस परंपरा को आगे भी इसी तरह श्रद्धा और एकता के साथ मनाने का संकल्प लिया।


