रायला ( लकी शर्मा) रायला में गुरुवार को भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने भाजपा मंडल कार्यकर्ता के साथ रायला में पहुँच कर आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए गली गली कस्बा ढाणी में गाँव मे पहुच के अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करने की आम जनता से अपील की वही मोदी सरकार की गारंटी योजना के बारे में जानकारी देते हुए जन सम्पर्क किया जिसमें रायला मंडल के महामंत्री कैलाश सिंह राठौड़ मंडल उपाध्यक्ष सत्यनारायण पाराशर भाजयुमो मंडल संयोजक पिन्टु सिंह राठौड़ सह संयोजक महावीर लौहार एसी मौर्चा मंडल महामंत्री हरिश बैरवा एवं रायला मंडल कार्यकर्ता महावीर सिंह राठौड़ अशोक कचौलिया राजेश सेन ओमप्रकाश सुवालका लाला सेन जय सिंह राठौड़ गोपाल खारोल राधेश्याम बलाई जगदीश गुर्जर एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे