लकी शर्मा
रायला (भीलवाड़ा)। रायला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विशेष समुदाय के नाबालिग लड़के ने विद्यालय में पढ़ने वाले सातवीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। गनीमत रही कि छात्र को गंभीर चोट नहीं आई, हाथ पर हल्का कट लगने के बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया।पीड़ित छात्र ने बताया कि सोमवार दोपहर के समय लंच ब्रेक चल रहा था, तभी एक नाबालिग ने अचानक चाकू निकालकर वार करने की कोशिश की, लेकिन उसने हाथ बीच में डाल दिया जिससे हाथ पर चोट लगी। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और तुरंत रायला पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी बच्छराज चौधरी जाब्ते सहित मौके पर पहुँचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि “विद्यालय परिसर के बाहर समुदाय विशेष के नाबालिग ने सातवीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हाथ पर चोट पहुंचाई है। हालांकि पुलिस नाबालिग से पूरी घटना के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि क्रिकेट खेलने के विवाद में कहासूनी होने के बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया


