भीलवाड़ा (लकी शर्मा)। रायला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। संगम स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, इसी दौरान पीछे से आ रही संगम फैक्ट्री के श्रमिकों से भरी बस ने तेज रफ्तार में स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रमिकों की बस का आगे का कांच चकनाचूर हो गया और बस में सवार लोग घबरा उठे। अचानक हुए टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार का माहौल बन गया और आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। हादसे में श्रमिकों को चोटें आईं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी क्लिनिक में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं राहत की बात यह रही कि स्कूल बस में सवार सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


