रायला( लकी शर्मा) रायला के ईरास चोराहे पर स्थित श्री नाथ ज्वेलस की दुकान में गुरुवार की आधी रात को चोरों ने ताले तोड़ने का प्रयास किया। चोरी करने के लिए अपने साथ लेकर आये सामान लोहे की रोड से शटर उखाड़ तोड़ने का प्रयास किया ,लेकिन इतनी ही देर मे राहगीरों को आता देख चोर घबराकर भाग गये। चोरी करने के लिए अपने साथ लाये औजार मौक़े पर ही छोड़ गये। गनीमत यह रही कि इस वारदात मे चोर अपने मंसूबे मे कामयाब नही हो पाए।दुकान मालिक सांवर लाल कुमावत ने बताया की हर रोज की तरह दुकान से रात्रि को 10 बजे स्टाफ के साथ घर चले गए वही रात्रि को चोरों की टोली ने दुकान के अंदर प्रवेश करने के लिए औजार भी लेकर आए औजार के माध्यम से शटर को तोड़ने का प्रयास भी किया गनीमत रही कि चोरी की बड़ी वारदात होने से टल गई। वही चोरी की पुरी वारदात दुकान मे लगे सी सी टीवी कैमरे मे कैद हो गई। दुकान मालिक सांवरलाल कुमावत ने शुक्रवार सुबह दुकान आने के बाद देखा तो शटर को थोड़ा टूटा हुआ देख सहम उठा आप को बता दे की ज्वैलस की दुकान में लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने से बच गए वही चोरों के औजार देख दुकान मालिक ने रायला पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने जानकारी लेकर जांच शुरू की .