(महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल| जिले के रायला क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों सहित एक सहयोगी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य एवं वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा जितेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी मुलचंद वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर 2025 की रात ग्राम लाम्बिया कलां निवासी रामनारायण जाट की जमीन विवाद को लेकर सुनियोजित साजिश के तहत कार से कुचलकर हत्या की गई थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
पुलिस ने बताया कि पूर्व में एक आरोपी सत्यनारायण जाट निवासी लाम्बिया खुर्द को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब गिरफ्तार किए गए आरोपियों में—
कमलेश धाकड़ (32) पुत्र रामेश्वर धाकड़,निवासी गणेशपुरा, थाना बैंगू, जिला चित्तौड़गढ़,मिठू लाल (37) पुत्र लेहरू लाल जाट, निवासी अरनिया पंथ, थाना शम्भूपुरा, जिला चित्तौड़गढ़,
देवेन्द्र सिंह (22) पुत्र तेज सिंह भाटी, निवासी जसवंतपुरा, थाना रायला, जिला भीलवाड़ा शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश सत्यनारायण जाट ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी, जबकि वारदात के बाद आरोपियों को छिपाने व साधन उपलब्ध कराने में देवेन्द्र सिंह भाटी ने सहयोग किया।
इस कार्रवाई में थाना रायला एवं साइबर सेल भीलवाड़ा की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम में थानाधिकारी मुलचंद वर्मा, सउनि आशीष कुमार मिश्रा, हैड कांस्टेबल पिंटू चौधरी, कांस्टेबल नारायण लाल, राजेश, श्यामसुंदर एवं विक्रम शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता तथा साजिश के पीछे के कारणों को लेकर गहन अनुसंधान जारी है।


