रायला (लकी शर्मा)। रायला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक अब चरम पर है, लेकिन पुलिस अभी भी मंत्रमुग्ध होकर बैठी है ताजा मामला कुंडिया खुर्द गांव का है, जहां दिनदहाड़े एक घर को निशाना बनाकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।
कुंडिया खुर्द निवासी मोती लाल शर्मा अपने परिवार के सदस्यो के साथ बाहर गए हुए थे, चोरों ने दिनदहाड़े ही घर के पीछे की दीवार फांदकर घर में घुस कर पांच कमरों के ताले चटकाए, और घर को एटीएम समझ कर खाली कर गए। करीब 6 हजार नगद 1 तोला सोना और आधा किलो चांदी के गहने समेट कर फरार हो गए।
घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वही पुलिस पुराना ड्रामा—”जांच की जा रही है”, “सीसीटीवी खंगाल रहे हैं”। लेकिन हकीकत ये है कि रायला थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल पुलिस से कहीं ज्यादा ऊंचा हो चुका है।
ग्रामीणों का साफ कहना है—”चोर हर समय नई स्कीम निकाल रहे हैं, और पुलिस फाइलों में पुरानी केस हिस्ट्री पलट रही है।” इलाके में डर का माहौल है, लेकिन पुलिस के पास न कोई सुराग है, न कोई रणनीति।
इससे पहले भी रायला क्षेत्र में कई चोरियां हुईं, लेकिन नतीजा? मामले आज भी कागज़ों में धूल फांक रहे हैं। सवाल ये है कि आखिर पुलिस चोरों तक कब पहुंचेगी।