रायला ( लकी शर्मा) लाम्बिया गांव से दो दिन पूर्व लापता हुए दो किशोरों को रायला थाना पुलिस ने भीलवाड़ा शहर से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी बच्छराज चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाम्बिया निवासी भीम सेन व रोहित जाट को भीलवाड़ा से दस्तयाब किया।जानकारी के अनुसार, दोनों किशोर घर से स्कूल जाने की कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों की शिकायत पर रायला थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने तकनीकी साधनों तथा सूचना तंत्र के माध्यम से जांच कर किशोरों का सुराग लगाया और भीलवाड़ा शहर से उन्हें सकुशल दस्तयाब किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों किशोर अपनी इच्छा से घूमने के लिए निकले थे। दस्तयाबी के समय दोनों की हालत सामान्य थी। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई पूर्ण कर बालकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।