लकी शर्मा
रायला।.रायला सीनियर स्कूल के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कुछ दिन पहले ही प्रशासन द्वारा की गई थी और संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। अतिक्रमियों पर कार्यवाही का कोई असर नहीं दिख रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी अब इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे उनकी लापरवाही साफ झलकती है। पुलिस प्रशासन भी मौन बना हुआ है, जिसके कारण स्कूल में प्रवेश का रास्ता लगभग बंद हो गया है।
जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी और कार्रवाई न होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण जन प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर स्कूल के बाहर लगने वाले अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे हैं।













