रायला ( लक़्क़ी शर्मा) रायला थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 किलो मादक पदार्थ जप्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे से नए लोडिंग टेम्पो में संदिग्ध व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर रायला क्षेत्र से गुजरने वाला है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने विशेष नाकाबंदी की और मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास 2 काटून में 48 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ।
बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया और कहां पहुंचाया जाना था। तस्कर से पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि रायला थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं मादक पदार्थों से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।