रायला ( लकी शर्मा) रायला थाना पुलिस ने तीन साल से वंचित हार्डकोर अपराधी को प्रोटेक्शन वारंट के तहत जोधपुर जेल से गिरफ्तार कर रायला थाने में ले आए जहा से रायला पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहा से बदमाश हार्डकोर अपराधी को जेल भेज दिया। रायला थानाप्रभारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की 28 वर्षीय अनिल पिता पांचाराम बिश्नोई मांजू नगर मौजासर थाना लोहावट जिला फलोदी निवासी जो एनडीपीएस के मामले में सन 2021 से वांछित था। अनिल पर एनडीपीएस हत्या का प्रयास मारपीट आर्म्स एक्ट के तहत में विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज है। पिछले 3 साल से हार्डकोर मुलाज़िम रायला थाने में वांछित था। जिसे जोधपुर कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद मौका तस्तीक करवा आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार अनिल को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया।













