रायला (लकी शर्मा)। रायला थाना क्षेत्र इन दिनों चोरों के आतंक से दहल रहा है! पिछले सात दिनों से इलाके में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं — ऐसा लग रहा है जैसे चोरों ने रायला को ही अपना सुरक्षित अड्डा बना लिया हो। गांव के घर, दुकानें और अब तो मंदिर तक इन दरिंदों से महफूज नहीं बचे हैं।
*हथियारबंद चोर, पुलिस को खुली धमकी*
बीते दिनों रायला रेलवे फाटक के पास चोरी की नीयत से आए बदमाशों को जैसे ही अंकित बाहेती ने देखा और शोर मचाया, चोरों ने उन्हें खुलेआम धमकी दे डाली — “अगर पीछा किया, तो जान से मार देंगे!”
अब सवाल उठता है — आख़िर रायला में कानून नाम की कोई चीज़ बची भी है या नहीं?
अब मंदिर में भी सेंध – चौथ माता के दरबार में दुस्साहस!
ताजा घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। रायला के पवित्र चौथ माता मंदिर के मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़कर चोरों ने बीती रात अंदर घुसपैठ की और दानपेटी में रखे हजारों रुपये सरिए से उखाड़ कर ले गए। यही नहीं, पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।
*पुलिस नाकाम, ग्रामीणों में उबाल*
सुबह जब मंदिर के पुजारी भंवरलाल गुर्जर मंदिर पहुंचे तो टूटी दानपेटी और बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों का कहना है — “अब तो हद हो गई है! पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और चोर राज कर रहे हैं। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो गांववाले खुद मोर्चा संभालेंगे!”
अब देखना यह है कि क्या पुलिस जागेगी या चोरों का तांडव ऐसे ही चलता रहेगा?