रायला (लकी/ बंटी)।रायला कस्बे के धर्मतालाब में मंगलवार को नहाने गए युवक के डूबने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डूबे युवक की पहचान 47 वर्षीय रामपाल लुहार पुत्र नारायणलाल लुहार हाल निवासी जीनगर मोहल्ला रायला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामपाल तालाब में नहाने गया था पेर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।
सूचना मिलते ही रायला पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF टीम को बुलाया गया। टीम ने मंगलवार देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद बुधवार सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम के अथक प्रयासों के बाद युवक का शव तालाब से बरामद कर लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। रायला थाना पुलिस ने म्रतक के शव को रायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया
गौरतलब है कि बीते दिनों इसी धर्मतालाब में एक महिला की भी डूबने से मौत हुई थी, जिससे लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से धर्मतालाब के आसपास सुरक्षा दीवार और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।


