Homeभीलवाड़ारायला धर्मतालाब का जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

रायला धर्मतालाब का जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

रायला ( लकी शर्मा) रायला के धर्म तालाब के पेटे में आ रहे अतिक्रमण का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता के साथ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को देर शाम तालाब की पाल व तालाब के पेटे में बने मकानों के जायजा लेते हुए रायला ग्राम पंचायत में पक्के मकान में रह रहे मकान स्वामी से बातचीत कर उन्हें जल्दी से जल्दी 3 दिन के भीतर खाली करने की बात कही।

जिला कलेक्टर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि एनजीटी कोट का आदेशानुसार आने वाले 3 दिन के भीतर मकान में रह रहे लोग मकानों को खाली करवा देवे नही तो आने वाले तीन दिन बाद जानमाल की जिम्मेदारी स्वयं की होगी।

वही मीडिया ने जब कलेक्टर नमित मेहता से तालाब के पेटे में बने पक्के मकानों को लेकर सवाल किया कि इन मकान स्वामी के पास पट्टा रजिस्ट्री व बड़े बड़े नामचीन बैंकों से लोन भी लिया हुआ है तो कलेक्टर ने कहा की हम सब मानवता के नाते सोचे तो है पर बाकी कोट के आदेशानुसार सब कार्य किए जाने आवश्यक है।

वही मीडिया ने अगला सवाल करते हुए मेहता से कहा की इन लोगो को रहने के किये कोई उचित जगह मुहैया करवाई जाए जिसके कारण परिवार सही से अपना जीवन व्यतीत कर सके जिस पर कलेक्टर ने उचित जगह व गांव के पास की जगह मुहैया करवाने की बात कही
आप को ज्ञात है की रायला का धर्म तालाब लगातार कई समय से सुर्खियों में है इसका कारण यह है की सरपंच ने अपने निजी स्वार्थ के चलते तालाब के पेटे में प्लाट काटकर लोगो को बेच दिये इसके साथ ही मदरसा पेट्रोल पंप विधालय जैसी कई बड़ी बडी बिल्डिंग बना दी। यह देख रायला के समाजसेवी ओमप्रकाश सोमानी ने एनजीटी कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई एनजीटी कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए कहा कि सरपंच पर दो करोड रुपए का जुर्माना व तालाब को पूर्ववती अवस्था मे लाने के आदेश दिए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES