रायला (लकी शर्मा)।रायला थाने में नवनियुक्त थानाधिकारी मूलचंद वर्मा के पदभार ग्रहण करते ही पूरा क्षेत्र स्वागत के रंग में रंग गया। लाम्बिया कला टोल स्टाफ ने थानाधिकारी वर्मा को माला पहनाकर, साफा बंधवाकर मुंह मीठा करवाते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वागत का सिलसिला यहीं नहीं रुका इसके साथ ही रायला के पत्रकार वरिष्ठ नेता युवा बुजुर्ग से लेकर ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी, अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास बढ़ेगा। मूलचंद वर्मा ने सभी के स्नेह के लिए आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और संवेदनशील policing रहेगी।
इस मौके पर लांबिया टोल CTC. संदीप कर्ल मैनेजर सुभाष लौहार DPM बालकृष्ण सहित प्रवीण,राकेश सहित अन्य स्टाफ के लोगो मौजूद थे।


