रायला, लकी शर्मा। जनता कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग का एक कमरा मंगलवार को अचानक धराशाई हो गया। गनीमत रही कि कमरे को कुछ दिनों पहले ही जर्जर अवस्था को देखते हुए सील कर दिया गया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई । उल्लेखनीय है कि उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने हाल ही में क्षेत्र का निरीक्षण कर विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को गंभीरता से लिया है उनकी तत्परता के चलते संबंधित कमरे को तुरंत सील करवा दिया गया था, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना पर बनेड़ा सीबीईओ भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि उपखंड अधिकारी ने समय रहते निरीक्षण कर सख्ती से कार्रवाई नहीं की होती तो आज बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने प्रशासन की इस सतर्कता की सराहना की।