Homeभीलवाड़ारायला की सरकारी स्कूल का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, 4 अध्यापिका...

रायला की सरकारी स्कूल का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, 4 अध्यापिका मिली अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

रायला( लकी शर्मा) रायला की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का बनेड़ा एसडीएम श्री कांत व्यास ने मंगलवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय के स्टाफ ममता शर्मा, रामधन जाट,नंदिनी, सहित मंजू लढ़ा अनुपस्थित थी। सवाल यह उठता है की रजिस्टर में किसी प्रकार उपस्थित अनुपस्थिति दर्ज नही थी क्या आगे आने वाले कार्यदिवस में उपस्थित दर्ज करने के लिए कॉलम खाली कर रखा था ? एसडीएम ने चारो स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

एसडीएम ने विद्यालय की छात्राओं की संख्या, कार्यरत अध्यापकों की संख्या, विद्यालय का परीक्षा परिणाम सहित अन्य गतिविधियों की जानकारियां ली।

वहीं अधिकारी के औचक निरीक्षण से विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस मौके पर नायबतहसीलदार संतोष,गिरदावर देवकरण, पटवारी भगवती लाल,उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES