रायला (लकी शर्मा)।रायला के बापू नगर स्थित बालाजी कैफे पर मंगलवार से शुद्ध केसरयुक्त दूध–जलेबी की शुरुआत होने जा रही है। सर्दियों में ग्रामवासियों को ताज़ा, शुद्ध और स्वादिष्ट दूध-जलेबी का आनंद दिलाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
मंगलवार को दुकान मालिक सुरेश कुमावत ने अनोखी पहल करते हुए टोकन सिस्टम के जरिए 10 भाग्यशाली लोगों को मात्र 5 रुपये में दूध-जलेबी परोसी। इस लॉटरी जैसे आयोजन में 131 लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कैफे में दूध–जलेबी के अलावा चाय, कॉफी, नाश्ता, भोजन सहित कई स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध रहते हैं, जिससे बालाजी कैफे ग्रामीणों के बीच लगातार लोकप्रिय बना हुआ है।


