लकी शर्मा
रायला । रायला थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए रायला चौराहे स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर और कुंडिया कला निवासी रामलाल माली सहित 5 मकानों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने घरों से लाखों की नकदी, सोने–चांदी के आभूषण और कीमती सामान उड़ाए। लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात की गश्त में लापरवाही के कारण चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्षेत्रवासी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।


