Homeभीलवाड़ारायला में ग्रामीण सेवा शिविर का फॉलोअप, लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर...

रायला में ग्रामीण सेवा शिविर का फॉलोअप, लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर जोर

रायला । राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रायला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनेड़ा के भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय रायला में ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शिविर प्रभारी विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, सहायक शिविर प्रभारी तहसीलदार संतोष सुनारीवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में पूर्व में आयोजित मुख्य शिविरों के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शिविर प्रभारी विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई संस्कार एवं अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वहीं, मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को ग्रामीण सेवा शिविर का फॉलोअप शिविर भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त महुआखुर्द में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्राम पंचायत महुआखुर्द, खेड़लिया, चमनपुरा एवं बबराणा के ग्रामीण लाभ उठा सकेंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES