रायला( लकी शर्मा) रायला में नेशनल हाइवे पर स्थित एक निजी स्कूल के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुएं पर मोटर चालू करते वक्त 55 वर्षीय शम्भु लाल कुमावत को करंट लग गया। करंट इतना तेज था कि शम्भु लाल की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार,शम्भु लाल रोज़ की तरह खेत पर सिंचाई के लिए मोटर चालू करने गया था। जैसे ही उसने मोटर का स्विच ऑन किया,अचानक बिजली का करंट उसके शरीर में फैल गया। शम्भु लाल जमीन पर गिर पड़ा कुछ देर बाद शंभु लाल का पुत्र बजरग लाल भोजन का टिफिन देने खेत पर पहुचा तो पिता को अचेत अवस्था मे देख हक्का बक्का रह गया बजरंग ने मौके पर परिवार के लोगो को जानकारी दी मौजूदा लोग तुरंत खेत पर पहुच वृद्ध को रायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।