Homeभीलवाड़ानिजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर की निर्दयता, मासूम बालक की खाली...

निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर की निर्दयता, मासूम बालक की खाली यह गलती थी उसने डोर बेल बजाई, गुस्साए डॉक्टर ने फिर कर दी बालक की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

रायला (लकी शर्मा)। रायला कस्बे में राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास स्थित एक निजी क्लिनिक संचालक ने एक बालक से बेरहमी से मारपीट की है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर रणजीत मंडल के मकान की डोरबेल बजाने पर डॉक्टर ने बालक को पकड़कर बुरी तरह पीटा। हालांकि यह डॉक्टर लंबे समय से इसी स्थान पर क्लिनिक संचालित कर रहा है। पीड़ित बालक रायला का ही निवासी है। बालक के पिता ने अपनी आपबीती मीडिया को बताते हुए कहा कि उनके पुत्र को सिर्फ घंटी बजाने के चलते डॉक्टर ने बेरहमी से मारा-पीटा। जब मीडिया ने डॉक्टर रणजीत मंडल से इस संबंध में बात करनी चाही तो उनका कहना था कि “वह बालक रोजाना मेरे घर की डोरबेल बजाकर भाग जाता था, इसी कारण गुस्से में थप्पड़ मारा।” मीडिया के पास इस घटना का CCTV फुटेज भी सुरक्षित है, जिसमें डॉक्टर द्वारा बालक के साथ की गई मारपीट स्पष्ट दिखाई दे रही है। फुटेज में जिस तरह से डॉक्टर ने बालक को मारा है, वह मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में रायला थाने में परिवाद भी दर्ज करवाया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES