रायला (लकी शर्मा)। भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 13 अक्टूबर 2025 को देशभर में ‘नव विधान न्याय की नई पहचान’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर रायला ग्राम पंचायत में भी लाइव प्रसारण किया जाएगा जिसमे नए आपराधिक कानूनों की जानकारी, न्याय व्यवस्था में किए गए सुधारों एवं नागरिकों के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी का कहना है की कार्यक्रम जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आमजन को नए कानूनों की समझ विकसित होगी और न्याय तक पहुंच सरल बनेगी। लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित होगा ताकि ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक लोग न्याय प्रणाली में आए परिवर्तनों से परिचित हो सकें।


