रायला (लकी शर्मा) भारत देश में एक जुलाई 2024 से लागू हुए नए कानूनों को लेकर रायला की ग्रामपंचायत में थानाधिकारी बछराज चौधरी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। ईसके साथ ही सीएम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रदेश भर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नए कानूनों की जानकारी दी गई। जिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रायला के सभी ग्रामवासियों के साथ पुलिस मित्र,सीएलजी सदस्यों ने जुड़कर नवीन आपराधिक कानून की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आमजन को तेजी से न्याय मिलेगा। पुलिस की जवाबदेहिता बढ़ेगी। कानूनी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। सीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार नए कानूनों को लेकर एप बना रही है, उसमे सभी वीडियो रिकॉर्ड ओर स्टोर किया जाएगा। इस एप्लिकेशन के जरिये वीडियो क्लाउड पर अपलोड हो जाएगा। इसके बाद वेबसाइट पर एक्सेस कर सीसीटीएनएस पर देखा जा सकेगा। रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने कहा नए कानून को लेकर प्रत्येक चौराहे स्कूल, कॉलेज और संगठन के जरिये जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इससे लोगों को नए कानून की जानकारी दी जाएगी।