रायला (लकी शर्मा) रायला में बापूनगर की गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं ने रविवार को धूमधाम से ठाकुर जी के संग फागोत्सव मनाया।
क्षेत्र की महिलाओं ने फाग के गीतों पर रंगारग नृत्य की प्रस्तुतिया दी, सभी महिलाओं ने ठाकुर जी के संग फूलों व रगों की होली खेलते हुए एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की बधाई शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के बाद लड्डू गोपाल भगवान के माखन का भोग लगाते हुए सभी भक्तों के बीच छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया। फाग महोत्सव के दौरान आधवन टेलर ने भगवान श्री कृष्ण, आन्वी व्यास & अनाया नुवाल ने राधा स्वरूप में सबका मन मोह लिया