लकी शर्मा
रायला | थाना पुलिस ने एएनटीएफ की सूचना व सहयोग से गांजा तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने रायला से कुंडिया कला रोड पर एक अल्टो कार का पीछा कर उसे रोका, जिसमें से 26.500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंगा उर्फ रंगलाल माली निवासी कादेड़ा तथा गंजा उर्फ गजराज निवासी लोदा फुलिया कला के रूप में हुई है। थाना पुलिस के अनुसार आरोपी अल्टो कार में गांजा लेकर जा रहे थे, तभी एएनटीएफ की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान गांजा बरामद किया गया। मामले की आगे की जांच SHO बनेड़ा के पास है। यह जानकारी रायला थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा ने दी।













