Homeभीलवाड़ारायला में खाटू श्याम का सजेगा दरबार कल होगा भव्य भजन संध्या...

रायला में खाटू श्याम का सजेगा दरबार कल होगा भव्य भजन संध्या का आयोजन

रायला । ( लकी शर्मा ) रायला के आनंद विश्राम कुंज में रविवार को एक शाम लाज बचाने वाले के नाम को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से साय 7 बजे से प्रभु इच्छा तक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें आसपास के क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालु के बैठने के लिए पांडाल तैयार किया गया है। इसके साथ ही भजन गायिका मनासा से प्रसिद कनिका ग्रोवर व समस्तीपुर बिहार से प्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा व अखिलेश दाधीच अपने भजनों से बाबा को रिजायगे।
आप को बता दे की मंडल परिवार की ओर से भजन संध्या को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिमेदारी दी है जिससे कि कार्यक्रम सफल हो सके कार्यक्रम की तैयारीया बड़े जोर शोर से जारी है। भजन संध्या को लेकर बाबा श्याम की झांकी भी सजाई जाएगी। फूलों से बाबा श्याम का विशेष शृंगार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -