Homeभीलवाड़ारायला में सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार व ग्राम वासियों ने विदाई...

रायला में सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार व ग्राम वासियों ने विदाई समारोह का रखा आयोजन

रायला । लकी शर्मा

रायला गाँव की महात्मा गांधी सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरधर सिंह राजपुरोहित के सेवनिवृति के अवसर पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पति जगदीश जाट विशिष्ट अतिथि रतनलाल चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश पारीक, RP नाथूराम बलाई, RP त्रिलोक चंद्र खटीक, मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महावीर सुथार, सदीक मोहम्मद मंसुरी के द्वारा किया गया।

आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक गिरधर सिंह राजपुरोहित के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा के बारे में चर्चा की।

वही कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा आज 30 सितंबर 2023 को इनका विद्यालय से जाना हम सब के लिए काफी दुखदायी है। सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। वहीं कईयों ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। तत्पश्चात विद्यालय शिक्षक और गणमान्य लोग द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को माला पहना कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए, वहीं प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र छात्रा और गणमान्य लोग द्वारा कई उपहार भेंट स्वरूप दिया गया । इस मौके पर मोहम्मद हुसैन नीलगर ओम प्रकाश, भानु पाराशर, बालू लाल मदनलाल नानालाल राजेंद्र कुमार एहसान मोहम्मद ईश्वरलाल इकबाल मोहम्मद, रामपाल टेलर, रामधन जाट, अनीता टोंगिया प्रिया शर्मा पूनम गुराडिया शिवानी इंदु सीमा लाली पोसवाल अनीता गोस्वामी नेहा रिया ज्योति राकेश रंजन निरंजन ओझा सहित कई शिक्षक, गणमान्य लोग और छात्र छात्रा उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -