रायला (लकी शर्मा)। नेशनल बैंक-48 के पास अजमेर से भीलवाड़ा मार्ग पर 25 जुलाई की अलसुबह करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात राहगीर को पीछे से आ रहे वाहन ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे मोबाइल यूनिट की सहायता से रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक की तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड आदि नहीं मिला। शव की पहचान के प्रयास में पुलिस ने इश्तिहार जारी किए और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना भी प्रसारित की, लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इस पर सोमवार को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद नियमानुसार शव को श्री श्याम सेवा संस्थान रायला को सौंपा गया। संस्थान के सदस्य रमेश दरगड़, पुलिस व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, रायला थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।