रायला ( लकी शर्मा)।रायला ग्राम पंचायत में पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को फल वाटिका में 1000 भिन्न-भिन्न प्रकार के फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
इस विशेष अवसर पर ग्राम पंचायत प्रशासक गीता देवी जाट, ग्राम विकास अधिकारी कुणाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विशाल राव, महेश गुर्जर, प्रभु रेगर, रतन रेगर, दिनेश खटीक सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से पौधारोपण कार्य में भाग लिया।
प्रशासक गीता देवी जाट ने इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष अपनी माता के नाम से लगाएं और उसका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण की दृष्टि से लाभकारी है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक परंपराओं और पारिवारिक मूल्यों को भी मजबूती प्रदान करती है।
ग्रामवासियों में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया, और सभी ने पौधों की देखरेख का संकल्प लिया। फल वाटिका में आम, अमरूद, अनार, नींबू, सीताफल, जामुन सहित अन्य मौसमी व स्थानीय किस्मों के पौधे लगाए गए।