रायला (लकी शर्मा)। रायला थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह 121.350 किलो डोडा चूरा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भीलवाड़ा से गुलाबपुरा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर की गई।
थानाधिकारी बच्छराज चौधरी के नेतृत्व में रविवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही स्विफ्ट कार (नंबर RJ45 CF 6814) पुलिस जाब्ता देखकर तेज गति से भागने लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैरिकेड्स लगाकर कार को रुकवाया।
जांच के दौरान कार में सवार दोनों व्यक्तियों के हावभाव संदिग्ध लगे। तलाशी लेने पर कार के भीतर कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला। मौके पर ही मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मांगीलाल विश्नोई (42) पुत्र कोजाराम निवासी खिलेरी, थाना कापराड़ा (जोधपुर) और अशोक विश्नोई (27) पुत्र प्रेमाराम विश्नोई निवासी कांजी बा की ढाणी, थाना कापराड़ा (जोधपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह डोडा चूरा मंदसौर से जोधपुर ले जा रहे थे।
थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने बताया कि कार में पाया गया डोडा चूरा 121.350 किलोग्राम था। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ और वाहन को जब्त कर लिया।
इस पूरी कार्रवाई में थानाधिकारी बच्छराज चौधरी की सूझबूझ और नेतृत्व तथा कांस्टेबल नारायण सालवी की तत्परता और साहसिक भूमिका अहम रही। हालाकि नाकाबंदी की टीम में कांस्टेबल पुखराज कांस्टेबल ओमप्रकाश कांस्टेबल बनवारी लाल भी शामिल थे


