रायला( लकी शर्मा) भीलवाड़ा जिले की रायला थाना पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक मारुति ब्रेजा कार से करीब 40 किलो डोडा चुरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही साथ ही कार में सवार 2 तस्कर पुलिस को देख भागने में सफल रहे । थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के निर्देश दिए चलते जिसके चलते ईरास गांव की तरफ आने जाने वाले वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मारुति ब्रेजा कार को रोककर तलाशी ली तो कार की डिग्गी में अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था। जिसको पुलिस ने जब्त कर सादी साढास जिला चितौड़गद निवासी चेतन सिंह पिता भंवर सिंह को गिरफ्तार किया है वही आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है।