Homeभीलवाड़ारायला पुलिस की कार्यवाही 5 वर्षों से फरार चल रहा 25000 ईनामी...

रायला पुलिस की कार्यवाही 5 वर्षों से फरार चल रहा 25000 ईनामी बदमाश गिरफ्तार

रायला( लकी शर्मा) रायला थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में कई वर्षी से फरार चल रहे 25000 रु के ईनामी आरोपी आसीन्द थाना क्षेत्र के करजालिया गाँव मे रहने वाला 30 वार्षिय अयूब मोहम्मद पुत्र नगरूदीन जाति पिनारा को गिरफतार किया है। थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिह यादव के निर्देशन में टीम गठित कर प्रकरण संख्या 167/2020 दिनांक 27.10.2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में 5 साल से फरार चल रहे ईनामी आरोपी को मालेगांव महाराष्ट्र में पुलिस ने 7 दिन तक अपना हुलिया, भैस बदलकर,आरोपी के सहयोगियो एवं ठिकानो की जानकारी प्राप्त कर आरोपी की तलाश करती रही व आरोपी के मोबाईल नम्बर की टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी का करीब 300 किमी तक पिछा कर आरोपी को डिटेन किया।आप को बता दे की 27.10.2020 को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गांव रानी खेडा में एक मकान से 66 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया जाकर एक महिला पार्वती उर्फ गुडी को गिरफतार किया। घटना के सम्बन्ध मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी था। प्रकरण में फरार वांछित ईनामी अपराधी की तलाश हेतू गठित टीम द्वारा दिनांक 13.03.2025 को 25000 हजार रु के ईनामी अपराधी करजालिया थाना आसीन्द के 30 वार्षिय अयूब मोहम्मद पुत्र नगरूदीन जाति पिनारा को गिरफतार किया जिससे पूछताछ जारी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES