रायला ( लकी शर्मा) रायला थाना पुलिस ने बुधवार सुबह नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से सब्जी के खाली कैरेट की आड़ में भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है। थानाधिकारी बच्चराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करी के रोकधाम के निर्देश दिए गए जिसके चलते थाने के बाहर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक आयशर ट्रक PB13 BM 2704 को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में खाली कैरेट की आड़ में भारी मात्रा में डोडा चुरा मिला । 60 कट्टो में भरा 1359 किलो डोडा चूरा जप्त किया गया । जब्तशुदा माल की बाजार में कीमत 2 करोड़ 3 लाख 85 हजार रु है । वही आरोपी चालक संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।