Homeभीलवाड़ारायला थाने में नए थानाधिकारी मूलचंद ने संभाली कमान

रायला थाने में नए थानाधिकारी मूलचंद ने संभाली कमान

रायला (लकी शर्मा)।रायला में पुलिस निरीक्षक मूलचंद ने गुरुवार को रायला पुलिस थाने में विधिवत रूप से जॉइनिंग दी। वे पहले बनेड़ा थाने में पदस्थापित थे, जहां से उनका स्थानांतरण होकर उन्हें रायला भेजा गया है। जॉइनिंग के साथ ही थाने में अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

थानाधिकारी मूलचंद ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता आमजन का भरोसा जीतना और अपराधियों में कानून का भय कायम करना रहेगा। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का निष्पक्ष समाधान किया जाएगा तथा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक, युवाओं में अपराध प्रवृत्ति और गांवों में छोटी-मोटी आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने की बात भी कही। मूलचंद ने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से किसी भी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था मजबूत होती है, इसलिए वे जनसहभागिता को बढ़ावा देंगे।

स्थानीय लोगों ने नए थानाधिकारी से उम्मीद जताई है कि उनके कार्यभार संभालने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा लंबित मामलों में भी तेजी आएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES