Homeभीलवाड़ारायसिंह पुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पांच दिन में...

रायसिंह पुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पांच दिन में चारागाह से नहीं हटाया अतिक्रमण तो पशुओं सहित कलेक्ट्रेट पर देंगे धरना

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। माण्डल तहसील की ग्राम पंचायत बरण के रायसिंहपुरा के ग्रामीणों ने चारागाह की भूमि पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को पांच दिन में हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर पांच दिन में अतिक्रमण नहीं हटा तो ग्रामवासी गौवंश सहित जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे ।

रायसिंहपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आराजी नम्बर 933 रकबा लगभग 50 बीघा है जिस पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा अवैध झोंर्पाड़िया बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। ये लोग गांव के मवेशियों को चारागाह भूमि में चरने तक नहीं देते है व रात्रि में अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण गांववासियों में भय का माहौल है। इनके पास अवैध हथियार व तलवारें होने से ग्रामवासियों को जान से मारने व काटने की धमकियां देते है। ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में उपखंड अधिकारी व तहसीदार को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामवासियों में रोष है। उन्होंने जल्दी ही इन अतिक्रमियों को चारागाह भूमि से हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर पांच दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे गांव के लोग गौवंश सहित कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठेंगे जिसके प्रशासन जिम्मेदार होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES