जिले में बानसूर का फिर से आरसीआई ने नाम रोशन किया
बानसूर।स्मार्ट हलचल|शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर की ओर से 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग वर्ग का चल रहा है। इसी के अंतर्गत विराटनगर तहसील में आयोजित 14 वर्षीय छात्र वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में आरसीआई स्कूल बानसूर के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया। इससे पहले भी छात्रा वर्ग में संपूर्ण जिले में तीसरा स्थान आरसीआई कि छात्रों ने ही प्राप्त किया था। आरसीआई के निदेशक डॉ. विजय कुमार ने बताया की संस्था में पढ़ाई के साथ-साथ बास्केटबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए चार अलग-अलग पीटीआई नियमित रूप से विद्यार्थियों के साथ मेहनत करते हैं। इसी के परिणाम स्वरूप विद्यालय की टीम हमेशा जिला तथा स्टेट लेवल पर बानसूर का नाम रोशन करते रहते हैं।
उपविजेता टीम तथा विद्यालय के पीटीआई नवभार सिंह जी को आयोजक विद्यालय तथा अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सभी अभिभावकों विद्यार्थियों तथा स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।