भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए आरसीएम फेक्ट्री के गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में चायपत्ती जप्त की है । सीएमएचओ डॉक्टर चेतेंद्र पूरी गोस्वामी ने बताया की मिलावट अभियान के तहत मंगलवार को स्वरूपगंज हमीरगढ़ स्थित आरसीएम फेक्ट्री के गोदाम पर छापेमारी की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया । इस दौरान प्रीमियम क्वालिटी की 11 हजार 321 किलो चाय पत्ती जप्त की गई । उक्त कार्यवाही आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान के निर्देश पर की गई साथ ही फेक्ट्री प्रबंधन को अनुपयोगी माल को बाजार से हटाने के लिए पाबंद किया गया । डॉक्टर पूरी ने कहा की मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा ।मिलावटखोरी की शिकायत 9462819999 पर कर सकते हैं ।