नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में रीड ए थोन विषय पर किया आयोजन
काछोला 8 सितंबर -स्मार्ट हलचल|अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर के निर्देश पर ब्लॉक मांडलगढ़ में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत नव साक्षरों ने रीड ए थोन (read – a- thon) विषयक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा मांडलगढ़ कल्पना शर्मा ने बताया कि निदेशक महोदय के निर्देश पर ब्लॉक मांडलगढ़ में सभी विद्यालयों में अलग अलग विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इस अवसर पर लेखन,
मानवश्रृंखला,लोक गीत,नाटक,सामूहिक नृत्य,रंगोली निबंध,चित्र कला ,मेहंदी ,संवाद , ऑनलाइन कक्षा शिक्षण का आयोजन किया गया ।इस मौके पर रीड ए थोन विषयक पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी मीणा,ब्लॉक समन्वयक विनोद कुमार कोली के संयोजन में उक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें धामनिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं ने ऑन लाइन कक्षा शिक्षण में उत्साह से भाग लिया।इस अवसर पर मोहम्मद शाबिर रँगरेज, पंकज त्रिवेदी,दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई, टीना कुमारी तेली सहित आदि उपस्तिथ थे।


