Homeभरतपुररामचरितमानस का पाठ करने से जीवन में नकारात्मकता का होता है अंत-...

रामचरितमानस का पाठ करने से जीवन में नकारात्मकता का होता है अंत- मंगलदास महाराज

 

पावटा, मनीष कुमार सैन

स्मार्ट हलचल/ग्राम बजंरगपुरा के श्री झीडा बालाजी धाम के महंत सांवर मल व्यास, पुजारी पंडित सोहनलाल शर्मा के सानिध्य में संचालित रामचरितमानस पाठ के 15 वें दिन टोरडा धाम महंत मंगल दास ने श्री झीडा बालाजी धाम पहुंच कर आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की। मंगल दास महाराज ने कहा कि रोजाना घर में रामचरितमानस का पाठ करने से घर में दिव्यता का वास स्थापित होता है और नकारात्मकता का अंत होता है। रोजा घर में रामचरितमानस का पाठ करने से मानसिक शांति और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। आने वाली 22 जनवरी को विशाल शोभायात्रा एवं नवकुण्डीय हवन-यज्ञ का आयोजन होगा एवं 23 जनवरी को विशाल भण्डारा एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES