विधायक आक्या की अनुशंषा पर आंवलहेड़ा विद्यालय उच्च माध्यमिक मे क्रमोन्नत,
ग्रामीणों ने जताया आभार।
ओम जैन
स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की अनुशंषा पर ग्राम आंवलहेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है।विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ के ग्राम आंवलहेडा के ग्रामवासियों द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय आंवलहेड़ा को उच्च माध्यामिक में क्रमोन्नत करने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। इस बाबत विधायक आक्या द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र प्रेषित किया गया था। राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा संख्या 60 वर्ष 2024-25 की अनुपालना में उच्च प्राथमिक विद्यालय आंवलहेड़ा को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आंवलहेडा को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियो ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व विधायक आक्या का आभार व्यक्त किया है।