ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ में चार क्षतिग्रस्त सडकों की स्थाई मरम्मत हेतु साढे तीन करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के मुख्य अभियन्ता (पथ) मुकेश भाटी ने इस संबंध में पत्र जारी कर विधानसभा क्षेत्र की शम्भूपुरा गांव से थाने तक 2.00 किमी सड़क, सहनवा से पंचतोली तक 3.50 किमी सड़क, घोसुण्डा से चोहानों का कंथारिया तक 2.68 किमी सड़क व सादी से गोपालपुरा तक 1.70 किमी क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थाई मरम्मत हेतु साढे तीन करोड़ रूपये की स्वीकृत जारी की गई है।