Recruitment in Food Corporation of India
अगर आप अच्छे पद वाले सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे तो यह पोस्ट आपके लिए है। सरकारी नौकरी का अपडेट सामने आ रहा है फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया की तरफ से, यहां पर नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आपको बता दें की भर्ती में शामिल होने के बाद आपको किसी भी प्रकार का लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं है आपका केवल इंटरव्यू लिया जाएगा और उसमें पास हो गए तो आपको नौकरी मिल जाएगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है ऑफलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 16 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। आवेदन कैसे करना है? फॉर्म कहां से मिलेगा? कौन-कौन आवेदन कर सकता है? आयु सीमा कितना होना चाहिए? शिक्षण योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए? सैलरी कितना मिलेगा? पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है तो ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़
आवेदन शुरू करने की तिथि | 16 नवंबर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 दिसंबर 2024 |
फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया भर्ती शिक्षा योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से एमबीबीएस पास करने की डिग्री होनी अनिवार्य है। तभी जाकर आवेदन कर पाएंगे। शिक्षण योग्यता की डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को पढ़ सकते हैं और पीएफ का लिंक किस आर्टिकल के अंतिम में दिया गया है।
फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया भर्ती आयु सीमा
फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का अधिकतम आयु सीमा 68 वर्ष तक रखा गया है। उम्मीदवारों के उम्र की गणना 15 दिसंबर 2024 के आधार पर मापी जाएगी और सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम वायु सीमा में छूट अलग से दी जाएगी।
फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया भर्ती सैलरी
अगर कोई भी अभ्यर्थी इस भर्ती में चयनित कर लिया जाता है तो जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार उनका 80 हजार रुपए प्रति महीना का सैलरी मिलेगा।
फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया भर्ती आवेदन करने की प्रकिया
चलिए अब हम जानते हैं कि इक्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन करेंगे कैसे, नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को समझाया है कि आवेदन प्रक्रिया क्या है ध्यान से पढ़ें। आपको नीचे नोटिफिकेशन पीडीएफ करके एक लिंक दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि ध्यान पूर्वक इस पीडीएफ को पूरा पढ़े।
पूरा पढ़ने के बाद जब लास्ट में नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको आपका आवेदन पत्र मिल जाएगा। उसको डाउनलोड करें उसका प्रिंट आउट निकालें। प्रिंट आउट निकालने के बाद सारे डिटेल्स जो भी खाली स्थान है उनको भरें, भरने के बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं फोटो चिप करने के बाद कुछ जरूरी दस्तावेजों के प्रिंट आउट इसके साथ अटैच करना होगा कौन-कौन सा दस्तावेज लगेगा इसके बारे में आपको नोटिफिकेशन पीडीएफ में बताया गया है। सब करने के बाद अंतिम तिथि से पहले यानी की 15 दिसंबर 2024 से पहले आपको निर्धारित एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना है। एड्रेस का डिटेल आपको नोटिफिकेशन पीडीएफ में मिल जाएगा।